- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने शादी रचाई..

सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज दिल्ली में रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ नए रिश्ते की शुरुआत करने जा रही हैं. शादी की तैयारी पूरी हो चुकी हैं और शादी का जश्न पूरे शबाब पर है. हल्दी और सगन की तस्वीरों के बाद नेहा की मेहंदी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. नेहा ने अपने फैंस के लिए खुद इन्हें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
नेहा कक्कड़ ने शनिवार (24 अक्टूबर) को अपने मेहंदी समारोह की कुछ तस्वीरों के शेयर किया, जिसमें ये नया जोड़ा पारंपरिक भारतीय परिधानों में नजर आ रहा है.
नेहा कक्कड़ बोटल ग्रीन कलर का लहंगे के साथ कुंदन का सेट कैरी किया हुआ हैं. वहीं, रोहनप्रीत ने भी सेम कलर की शेरवानी पहनी है.
नेहा कक्कड़ ने इन तस्वीरों के शेयर करते हुए लिखा है- मेहंदी लगाउंगी में सजना के नाम की. इस पोस्ट में रोहनप्रीत की टैग भी किया है.
नेहा ने मेहंदी वाले हाथों की कई तस्वीरें दिखाई हैं, जिसमें अलग-अलग खूबसूरत पोज दे रही हैं.
इन सभी तस्वीरों में दोनों के बीच की वो खूबसूरत बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है, जो एक नए दूल्हे-दुल्हन के बीच दिखती है.
फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत कपल गोल्स दे रहे हैं. दोनों साथ में बेहद क्यूट और हैप्पी लग रहे हैं. तस्वीरों को देखकर हर कोई कह रहे है मेड फॉर इच अदर.