- मंदसौर गोलीकांड पर शिवराज का बयान अपराध बोध का प्रतीक - पारस सकलेचा
- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर प्रवास पर
- मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग 15 जून से प्रदेश भर में निकालेगा चरणबद्ध ‘कमलनाथ संदेश यात्रा’
- लखनऊ के कोर्ट में बुधवार पर आए बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या
- बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए - पहलवान
मौरिस और पंड्या के बीच आईपीएल मैच में हुई बहस, प्रबंधन ने दोनों को फटकार लगाई

अबुधाबी, 29 अक्टूबर ( भाषा ) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हरफनमौला क्रिस मौरिस और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या को आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस के लिये फटकार लगाई गई है ।
यह घटना मुंबई की पारी के 19वें ओवर की है जब पंड्या ने मौरिस की गेंद पर छक्का लगाकर उनकी ओर इशारा किया ।
मौरिस ने पांचवीं गेंद पर उन्हें आउट करके इशारा किया । मुंबई ने वह मैच पांच विकेट से जीता ।
आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों ने आचार संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की । विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ आचार संहिता के उल्लंघन के लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है ।’’