- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
इंजियन सुपर लीग में मुंबई सिटी से बड़ी खबर

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम मुंबई सिटी एफसी ने ए-लीग (ऑस्ट्रेलियाई लीग) टीम सिडनी एफसी के फुटबॉल खिलाड़ी एडम ली फोंड्रे को लोन पर एक सत्र के लिए टीम से जोड़ने की सोमवार को घोषणा की।
इंग्लैंड के 33 साल के इस अनुभवी स्ट्राइकर के 2020-2021 सत्र के लिए टीम का हिस्सा बनने से मुंबई सिटी एफसी का आक्रमण काफी मजबूत होगा।
यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक ली फोंड्रे ने कहा, ‘‘ मेरी फुटबॉल यात्रा में यह एक नया रोमांच है। आईएसएल इस समय दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होने वाली लीग प्रतियोगिताओं में से एक है। मुंबई सिटी न केवल भारत में, बल्कि एशिया में एक अग्रणी क्लब बनने की महत्वाकांक्षा रखता है।’’
ली फोंड्रे ने इंग्लैंड के घरेलू फुटबॉल के 14 सत्र में 532 मैच में 183 गोल किये है। वह 2018 में ए लीग टीम सिडनी एफसी से जुड़े और टीम को दो बार चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। ऑट्रेलिया की लीग फुटबॉल में उन्होंने 67 मैचों में 45 गोल किये हैं।