AIMIM का नहीं खुल पाया भोपाल में खाता, औवेसी ने की थी सभा

भोपाल नगर निगम के चुनाव में अबकी बार हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) भी मैदान में थी। 6 वार्ड पर उतरे उम्मीदवारों के लिए ओवैसी ने भोपाल में सभा भी की थी, लेकिन एक भी नहीं जीत सका। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के सभी 59 उम्मीदवार भी हार गए। उधर, जो 5 निर्दलीय पार्षद जीते हैं, वे बीजेपी और कांग्रेस से बागी होकर लड़े थे। दोनों ही पार्टियों ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।

चुनाव में पार्षद के 85 पदों के लिए कुल 380 कैंडिडेट्स मैदान में थे। इनमें से BJP के 58 और कांग्रेस के 22 पार्षद जीते, जबकि 5 निर्दलीय ने जीत हासिल की, लेकिन आम आदमी पार्टी हो या एआईएमआईएम, सपाक्स, शिवसेना या अन्य पार्टी, किसी के भी प्रत्याशी को जीत हासिल नहीं हो सकी।

12 पार्टी के कैंडिडेट उतरे थे चुनाव में
नगर निगम चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस ने सभी 85 वार्डों में कैंडिडेट उतारे थे। वहीं, आम आदमी पार्टी ने 59, बसपा ने 15 वार्डों में कैंडिडेट उतारे थे। सपाक्स, शिवसेना, सपा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, क्रांति जनशक्ति पार्टी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे थे। इनमें से बीजेपी, कांग्रेस और 5 निर्दलियों को छोड़ बाकी किसी भी पार्टी का पार्षद नहीं जीत सका।

122 निर्दलीय थे मैदान में
कुल 380 कैंडिडेट्स में से 122 निर्दलीय मैदान में थे। इनमें से ज्यादातर बीजेपी और कांग्रेस से बागी थे। इनमें से सिर्फ 4 बागी विलास घाड़गे, मर्सरत, शिखा गोहल और अनिता कनर्जी को ही जीत मिली है। एक अन्य निर्दलीय समर हुजूर भी जीत गए। वहीं, पूर्व पार्षद रेहान गोल्डन समेत कई नेता बागी नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा। बता दें कि सबसे ज्यादा 6 निर्दलीय वार्ड-1 में थे। वार्ड-66 और 73 में एक-एक निर्दलीय थे, जो बीजेपी-कांग्रेस को टक्कर दे रहे थे। वार्ड- 6, 13, 21, 35, 63, 64, 65, 72, 74 और 81 ही ऐसे वार्ड रहे, जहां एक भी निर्दलीय कैंडिडेट नहीं था।

AIMIM के इन वार्डों में थे कैंडिडेट्स
ओवैसी की पार्टी AIMIM ने वार्ड- 14, 18, 22, 41, 42 और 71 में पार्षद के कैंडिडेट्स उतारे थे। इनके लिए ओवैसी ने सभा भी की थी, लेकिन इसका फायदा नहीं मिल सका।

Leave a Comment