चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में 2091 नए मरीज मिले

भोपाल,  मप्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में 2091 नए मरीज मिले हैं। ये मरीज गुरुवार को मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार सुबह रिपोर्ट जारी की है। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 12,038 तक पहुंच गया। राजधानी भोपाल में गुरुवार को 425 नए मरीजों की पहचान हुई। इनमें से 70 फीसद मरीज घरों में रहकर इलाज ले रहे हैं। इस बीच राहत की बात यह है कि जिस तेजी से संक्रमित मिल रहे हैं, उसके अनुरूप मौतों का आंकड़ा बहुत कम है।

प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने कोरोना जांच की क्षमता बढ़ाई है। वर्तमान में 33 हजार 780 जांचें रोजाना की जा सकती है, लेकिन इतने सैंपल नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को प्रदेशभर के 29 हजार 123 लोगों ने जांच कराने के लिए सैंपल दिए थे। इनमें से 28 हजार 504 की जांच रिपोर्ट गुरुवार देर रात तक आ गई थी। इनमें से 214 निरस्त किए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार देर शाम तक की स्थिति में 4051 सैंपल जांच प्रक्रिया में रखे गए हैं। इनकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी।

Leave a Comment