कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 20वां दिन आज, सामने आ रही बेहद खूबसूरत तस्वीरें

नई दिल्ली- केरल (Keral) में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जारी है. कांग्रेस की इस यात्रा का आज 20वां दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज दिन की शुरुआत मलप्पुरम से की.
इस दौरान यात्रा में तमाम लोगों की भीड़ नजर आई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पार्टी ने तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 20वें दिन मलप्पुरम के लोगों को अपने साथ जोड़ा.
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा उन्होंने भारत से जो वादा किया है उसे पूरा करने के लिए आज मलप्पुरम में यात्रा शुरू हो गई है. आज भी लोग हाथों में कांग्रेस का झंडा थामे पूरे जोश के साथ रैली को आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
देश की राजनीति पर पकड़ मजबूत करने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को उठा रही है. लगतार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी इसके अहम मुद्दे हैं.
150 दिवसीय पैदल यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी. यह यात्रा केरल में 10 सितंबर की शाम पहुंची थी.
इस यात्रा के तहत राज्य में 19 दिनों की अवधि में सात जिलों को छूते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. इसके बाद यह यात्रा एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचेगी.
इस यात्रा को कमजोर होती कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने की कवायद के तौर पर भी देखा जा रहा है. 11 सितंबर को केरल पहुंची यह यात्रा अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक के लिए रवाना होगी.