भारत जोड़ो यात्रा का आज 41वां दिन, आंध्र प्रदेश के कुरनूल से शुरू की यात्रा

नई दिल्ली- भारत जोड़ो यात्रा के 41वें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल से यात्रा शुरू की. आज रात कुरनूल के कई क्षेत्र कवर करने के बाद यात्रा को चागी गांव में विराम दिया जाएगा. बता दें कि पद यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू की गई थी.

क्या है 41वें दिन की यात्रा का शेड्यूल

पद यात्रा कुरनूल के रामालयम मंदिर के नजदीक हलाहारवि बस स्टॉप से शुरू हुई. लगभग 9:30 बजे हाथी बेलगल के पास रुकी और 4:30 बजे एचपी पेट्रोल पंप, श्री लक्ष्मीनारायण सर्विस स्टेशन से पुन: प्रारंभ की जाएगी तो वहीं शाम 6:30 बजे एमपीपी स्कूल मानेकुरथी के पास रुककर पद यात्रियों के साथ कॉर्नर मीटिंग की जाएगी और रात्रि में कुरनूल के चागी गांव में विश्राम किया जाएगा. आइए जानते है आखिर भारत जोड़ो यात्रा क्या है और इसके के क्या मायने है…

भारत जोड़ो यात्रा क्या है?

भारत जोड़ो यात्रा जनता की जरूरतों के प्रति सरकार की उपेक्षा के विरोध में एक पहल है. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस द्वारा 6 सितंबर, 2022 को शाम 5 बजे कन्याकुमारी से शुरू की गई थी. हालांकि मार्च, या पद यात्रा 7 सितंबर को आरंभ की गई थी. 2024 के आम चुनावों पर नजर रखते हुए, नेता राहुल गांधी ने औपचारिक रूप से भारत जोड़ो यात्रा का उद्घाटन किया गया था.

पहली बार राष्ट्रीय स्तर की पैदल मार्च यात्रा शुरू की गई है. यह यात्रा किसी भी राजनीतिक पार्टी की ओर से शुरू की जाने वाली सबसे लंबी पैदल यात्रा है. भारत जोड़ो यात्रा की 3,500 किमी की लंबाई केवल 150 दिनों के भीतर तय की जाएगी। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दिन की शुरुआत अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी के तमिलनाडु स्मारक का दौरा करके शुरू की थी.

कांग्रेसी राहुल गांधी द्वारा शुरू की जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य भारत का निर्माण और एकीकरण करना है. 16 कांग्रेस पार्टी के अधिकारियों ने यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लिया और जो ऐसा करने में असमर्थ हैं, वे घटनाओं की योजना बनाकर और इंटरनेट गतिविधियों में भाग लेकर लोगों को यात्रा का अपडेट देकर सहायता कर रहे हैं.

भारत जोड़ो यात्रा के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)ने एक आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की है, जहां आम नागरिक अपना पंजीकरण करा सकते हैं और फिर इस आंदोलन “भारत जोड़ो यात्रा” का हिस्सा बन सकते हैं। इस Bharat Jodo Portal के माध्यम से लोग भारत जोड़ो यात्रा तिथि, कार्यक्रम, समय सारिणी, मार्ग और अन्य गतिविधियों की भी जांच कर सकते हैं।