असली धक्का पीड़िता के परिवार को लगा, मुझे लाठी का दर्द नहीं हुआ- राहुल

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में पास किए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को समर्थन देने पंजाब पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस मामले पर भी टिप्पणी की. एक प्रेस वार्ता में राहुल ने हाथरस के लिए पहली यात्रा के दिन अपने साथ हुए पुलिसिया बर्ताव पर कहा कि  ‘मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पूरे देश को धकेला जा रहा है.   काम है, देश की जनता का रक्षा करना. ऐसी सरकार के खिलाफ  हम खड़ें होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी खा लेंगे.’

राहुल ने कहा कि ‘आप सिर्फ मानिए कि किसी ने आपकी बेटे को मार दिया. अब न्याय मांगने गए तो आपको डीएम धमकी दे रहा है. आप क्या फील करेंगे?’ कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने पीड़िता के परिवार से कहा कि ‘मैं आपकी बेटी के लिए आया हूं, देश में लाखो महिलाओं के साथ रोज बदमतीमीजी होती है, हजारों महिलाओं के साथ रेप होता. उनके लिए भी यहां आया हूं.’ वायनाड सांसद ने कहा कि  बच्ची का रेप होता है पूरा प्रशासन परिवार पर आक्रमण करता है और देश के पीएम एक शब्द नही कहते.’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘मैं पीड़ित परिवार को बताना चाहता था कि वे अकेले नहीं हैं, हम उनके लिए वहां हैं. पूरे परिवार को उत्तर प्रदेश प्रशासन  ने निशाना बनाया लेकिन हमारे पीएम ने इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं कहा.’

Leave a Comment