टीम इंडिया 2 विकेट पर 90 रन के पार,

कोहली और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 90+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं।

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन 17 बॉल पर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज रीस टॉपले की बॉल पर बेन स्टोक्स ने उनका कैच लिया। भारतीय टीम को 37 रन पर दूसरा झटका लगा। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा 25 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज सैम करन की बॉल पर आदिल राशिद ने उनका कैच लिया।

डेंजर जोन में दौड़ने पर अंपायर ने वॉर्निंग दी

कोहली को रन के लिए पिच के डेंजर जोन में दौड़ने पर अंपायर ने वॉर्निंग दी। यह वाकया 16वें ओवर की पहली बॉल के बाद हुआ। टॉम करन की बॉल पर कोहली ने एक रन लिया। इसके बाद अंपायर ने कोहली के पास आकर वॉर्निंग दी।

Leave a Comment