संत रविदास जयंती आज, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया नमन

भोपाल. सामाजिक समानता और भाईचारे को प्राथमिकता देने वाले संत रविदास की आज जयंती है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें नमन किया। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि महान परोपकारी और समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरू रविदास की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन। समानता, सद्भावना, समरसता, मानव एकता और करुणा का उनका संदेश देशवासियों को युगों-युगों को प्रेरित करता रहेगा।

सीएम शिवराज ने भी नमन किया

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अपनी रचनाओं और आदर्श जीवन के माध्यम से समाज में प्रेम, सौहार्द, भाईचारा और ज्ञान का मंगलदीप प्रज्जवलित करने वाले संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर सादर नमन। उन्होंने कहा कि असमर्थों और गरीबों की सेवा ही महान संत के चरणों की सच्ची पूजा होगी।

इसके अलावा कई नेताओं ने भी संत रविदास को नमन किया। बता दें कि रविदास जयंती के मौके पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ आज सागर दौरे पर हैं और वह संत रविदास जयंती अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Leave a Comment