दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही शुरू , AAP के पक्ष में आये 58 वोट

नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में हंगामे के बीच अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 58 वोट पड़े, जबकि विरोध में कोई भी विधायक खड़ा नहीं हुआ. बीजेपी के तीन विधायक विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा और मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर के साथ बहस के बाद सदन से बाहर कर दिया गया था. विश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद केजरीवाल ने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक “फर्जी मामला” दर्ज किया गया था और सीबीआई को अपनी जांच में कुछ भी नहीं मिला.

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. यह तकरीबन 10 राज्यों में 20 करोड़ में विधायक खरीद चुके हैं, दिल्ली में भी 40 विधायक खरीदने की कोशिश थी. 20 करोड़ कम नहीं होता लेकिन यहां कोई नहीं बिका. उन्होंने कहा कि आप का एक विधायक जेल में, एक कनाडा और तीसरा ऑस्ट्रेलिया में हैं. इसके बाद भी 58 वोट हमारे पक्ष में पड़े हैं.

संगम विहार मामले पर बोले केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने संगम विहार मामले को लेकर कहा कि बच्ची को बेस्ट इलाज दिया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होगी. उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित है, इसपर LG और केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.

तीन विधायक नहीं हुए थे शामिल

केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी के पास कुल 62 विधायक हैं. दो देश से बाहर हैं, एक जेल में है. चौथा सदस्य सदन का अध्यक्ष होता है और हमारे पक्ष में कुल 58 वोट पड़े हैं. दरअसल, पार्टी के तीन विधायक विधानसभा में शामिल नहीं हो सके थे.