- नागदा बिरला प्लांट में हुई हाइड्रोजन गैस लीक, चार मजदूरों की झुलसने से हुई मौत
- मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर रहेगा ज़ारी, 40 से 60Km प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी आंधी
- 92 हजार से ज्यादा वकील गए हड़ताल पर, वकीलों ने किया तीन दिवसीय हड़ताल का ऐलान
- नईदुनिया को आगे ले जाने वाले अभय छजलानी ने छोड़ी दुनिया, कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
- मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे, सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे : प्रियंका गाँधी
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की याचिका पर सीजे की बेंच ने सरकार को जवाब पेश करने दी मोहलत

भोपाल. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की याचिका पर सीजे की अध्यक्षता वाली बेंच ने सरकार को जवाब पेश करने की मोहलत दी है. याचिका में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में अभी हर रोज सिर्फ 5 हजार ही टेस्ट हो रहे, जबकि होना चाहिए 20 हजार. मामले पर हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता शेखर शर्मा व राज्य सरकार की ओर से उपमहाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने पक्ष रखा. बतादें कि कोरोना संकट के दौरान प्रदेश के सभी तरह के राशनकार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराने और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में विशेषज्ञों की समिति बनाने को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की याचिका पर सीजे की अध्यक्षता वाली बेंच ने जवाब पेश करने सरकार को समय प्रदान किया है.