MP बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी,एक भी स्टूडेंट फेल नहीं

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 शत-प्रतिशत रहा। कुल 356582 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन, 397626  सेकेंड डिविजन और 159871 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

इस वर्ष 494142 छात्रों और 431071 छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 486984 छात्र और 427095 छात्राओं का रिजल्ट जारी किया गया है। ये सभी पास घोषित किए गए हैं।

नतीजे लाइव हिन्दुस्तान पर सबसे पहले चेक किए जा सकते हैं। इस बार का रिजल्ट बिना परीक्षा के स्टूडेंट्स को उनके वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है। देशभर में कोरोना वायरस महमारी की दूसरी लहर के सभी बोर्ड ने दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। आपको बता दें कि साल 2022 से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने फैसला किया है कि वर्ष 2022 की 10वीं की परीक्षा बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के आधार पर होगी। इसमें सिस्टम में विद्यार्थियों के छह में से पांच विषयों का रिजल्ट तैयार किया जाता है।

एमपी बोर्ड 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच 10वीं 12वीं कक्षाओं की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। जो छात्र जुलाई में जारी होने वाले रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वह इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। इन छात्रों को सितंबर की विशेष परीक्षा के जरिए अपने मार्क्स सुधारने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा के लिए इन्हें 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

Leave a Comment