लापरवाह प्रशाशन की करतूत, एक दिन में मुंबई से 300 से ज्यादा यात्री फ्लाइट से आए लेकिन चैक नहीं हुआ आरटीपीसीआर सर्टिफिकेट

  • होम क्वारेंटाइन का आदेश जारी लेकिन न मॉनिटरिंग, हो रही, न कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग

कोराेना के मामले एक बार फिर लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को भी 235 नए मरीज सामने आए। इस बीच महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को लेकर गाइडलाइन तो जारी कर दी गई है, लेकिन इसका पालन कैसे होगा, इसका कोई सिस्टम अब तक नहीं बना है।

गाइडलाइन के मुताबिक महाराष्ट्र से यहां पर आने से पहले 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। साथ ही यहां आने के बाद आरटीपीसीआर जांच दोबारा कराने के निर्देश भी हैं। सात दिन तक यात्री को होम क्वारेंटाइन रहना होगा। मंगलवार को एयरपोर्ट पर किसी भी यात्री का आरटीपीसीआर सर्टिफिकेट चैक नहीं किया गया।

राजाभेाज एयरपोर्ट कौन, कहां क्वारेंटाइन किसी को नहीं पता
मुंबई से भोपाल मंगलवार को 300 से ज्यादा यात्री फ्लाइट के जरिए आए हैं। लेकिन किसने आरटीपीआर कराया, किसने नहीं… कौन कहां क्वारेंटाइन है.. इसकी जानकारी न स्वास्थ्य विभाग के पास है और न ही प्रशासन के अफसरों के पास।

दुकानों के सामने सुरक्षा गोले बनाने और सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत
इधर मंगलवार को प्रशासन और नगर निगम अफसरों ने व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जरूरी की हिदायत दी। अफसरों ने व्यापारियों से कहा कि बिना मास्क आए ग्राहक को सामान न दें। दुकान के आगे रस्सी बांधें। गोले बनाएं।

बिना मास्क मिले 372 लोगों पर 29550 रुपए का जुर्माना
मंगलवार को भी बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। शहर के गोविंदपुरा, कोलार, पुराना शहर, टीटी नगर, बैरसिया समेत अन्य इलाकों में मास्क नहीं लगाने वाले 372 लोगों से 29,550 रुपए जुर्माना वसूला गया।

एविएशन डायरेक्टर और रेलवे को पत्र
जिला प्रशासन ने भोपाल डीआरएम और डायरेक्टर ऑफ सिविल एविएशन को पत्र लिखा है। अफसरों ने महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की जानकारी रोज प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही है ताकि माॅनिटरिंग की जा सके।

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोई चैकिंग नहीं
रेलवे स्टेशनों व बस स्टैंड पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों को चैक करने संबंधी कोई व्यवस्था अब तक नहीं हो सकी है। भोपाल स्टेशन पर पुणे-मुंबई सहित महाराष्ट्र की ओर से आने वाली पांच ट्रेनों से करीब 600 यात्री पहुंच रहे हैं।

इसके अलावा बसों से भी औसतन 50 से 70 के बीच यात्री मुंबई-पुणे आदि स्थानों से आ रहे हैं। लेकिन रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट चैक करने की कोई व्यवस्था नहीं हैं। राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से बातचीत कर यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चैकिंग की व्यवस्था बनाई जाएगी।

Leave a Comment