चुनिंदा अरबपति दोस्तों के समूहों को फायदा पहुंचाने जनता को ठगाने का काम कर रही है मोदी सरकार : एमपी कांग्रेस

भोपाल- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जीवन बीमा निगम एवं भारतीय भारतीय स्टेट बैंक कार्यालयों के सामने सोमवार आज कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी एवं जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन कर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया। भोपाल जिला शहर कांग्रेस द्वारा आज राजधानी के जीटीबी काम्प्लेक्स स्थित जीवन बीमा निगम कार्याय के सामने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया।

धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अरबपति मिलां के समूहां को फायदा पहुंचाने मोदी सरकार जनता को ठगने का काम कर ही है। अड़ानी समूह की कंपनी एलआईसी के माध्यम से देश के 29 करोड़ पालिसी धारकों का पैसा डूबने की स्थिति में है और देश की सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है।

वहीं मोदी सरकार अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों अदानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों में लेन देन, निवेश से एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

मोदी सरकार की इस जनविरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस ने जमीन पर आंदोलन करने का फैसला लिया है, जिसमें देश भर में जिला स्तर पर कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय एलआईसी जिला मुख्यालय के सामने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति के तहत एक निष्पक्ष जांच की किये जाने की मांग की गई। साथ ही यह भी मांग की गई कि एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जाना चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।

जिला शहर कांग्रेस कमेटी भोपाल द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसजनों ने एलआईसी में आमजनों की डूबी हुई राशि को वापस करने एवं देश के वित्तमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।
धरना-प्रदर्शन में पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कांग्रेस पदाधिकारी मुनव्वर कौसर, महिला कांग्रेस पदाधिकारी संतोष कंसाना सहित प्रशांत गुरूदेव, कुसुम राणा, महक राणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।