विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कई योजनाओं को किया जाएगा शामिल, भूपेश के मॉडल से हुए प्रभावित

भोपाल- सीएम भूपेश बघेल के विकास मॉडल से कमलनाथ प्रभावित नजर आ रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं को शामिल किया जाएगा।

एमपी कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को भी शामिल करने जा रही है। साथ ही कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को भी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा ।छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चुने हुए लोगों की एक विशेष टीम घोषणा पत्र का खाका तैयार करेगी।

अब बात कांग्रेस के इस कदम पर बीजेपी की प्रतिक्रिया की, बीजेपी ने कांग्रेस की इस कोशिश पर कुछ इस तरह तंज कसा है। वैसे विधानसभा चुनाव में डेढ़ साल का वक्त है, लेकिन एमपी में दोनों ही दल चुनावी मोड में आ चुके हैं। कांग्रेस के सामने बड़ा सवाल ये है कि क्या छत्तीसगढ़ की योजनाएं एमपी में कारगर साबित होगी।

अब इस सवाल का जवाब तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन अभी वक्त है इस सवाल का जवाब खोजने का कि कमलनाथ क्यों भूपेश बघेल को फॉलो कर रहे हैं। आखिर वो क्या वजह हैं, ये समय है इन वजहों को डिकोड करने का। 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी का वर्चस्व तोड़ा था, सरकार भी बनी, पर चल नहीं पाई,अब कमलनाथ फिर से उन्हीं नतीजों को दोहराना चाहते हैं।

कमलनाथ छत्तीसगढ़ में चलाई जा रही गांव और ग्रामीणों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं से प्रभावित नजर आ रहे हैं। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि छत्तीसगढ़ की योजनाओं, उनके क्रियान्वन से कांग्रेस आलाकमान प्रभावित हों और दिल्ली से कमलनाथ को ये फरमान आया हो कि वो सीजी मॉडल से प्रेरणा लें। अब वजह जो भी हो, एमपी चुनाव में कांग्रेस घोषणा पत्र में भूपेश की छाप दिखनी तय है । जो भूपेश बघेल का कद पार्टी में बढ़ने का संकेत है.

Leave a Comment