दम तोड़ती मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं, पत्नी का इलाज़ कराने हाथठेले पर लेकर युवक पहुंचा अस्पताल

भोपाल- मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दिन-ब-दिन जर्जर होती जा रही है, आए दिन मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं अपना दम तोड़ती नजर आती हैं, हाल ही में प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में साफ तौर पर स्वास्थ्य सेवाओं की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं, दरअसल यह वीडियो एक व्यक्ति का है जिसने अपनी बीमार बीवी को अस्पताल में ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी उसे एक एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं करा पाए जिसके बाद वह व्यक्ति हाथ ठेले पर अपनी बीमार पत्नी को 5 किलोमीटर दूर तक लेकर जाता है और अस्पताल पहुंचाता है. व्यक्ति जब अपनी पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल जा रहा होता है तो रास्ते में लोग उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं, जब इस मामले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.

प्राप्त जानकारी की मानें तो हनुमाना निवासी रामलाल कोल की पत्नी मानव पति को बीमार थी, जिसके चलते अस्पताल में इलाज कराने हेतु वह अपनी पत्नी को हाथ ठेले पर ले जाकर अस्पताल पहुंच जाता है, एंबुलेंस के अभाव के चलते मजबूरी में पति अपनी पत्नी को हाथ ठेले पर लेकर गया जिसका वीडियो चारों और वायरल हो रहा है.

हनुमाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है उनका कहना है कि रामलाल जब अपनी पत्नी को हाथ ठेले पर रखकर अस्पताल लेकर जा रहा था तो 5 किलोमीटर के रास्ते में भी किसी ने उसकी सहायता नहीं की और लोग पास से वीडियो बनाते हुए गुजरते गए. पूरे रास्ते पीड़ित को कोई मदद नहीं मिली लोगों ने पास आकर वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया आपकी जानकारी के लिए बता दें यह घटना 11 जनवरी की बताई जा रही है.