कमलनाथ ने सरकार से की बड़ी मांग, शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 3 में हुई गड़बड़ी की जांच हो..

भोपाल- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 3 की परीक्षा में खासी गड़बड़ी हुई थी। प्रदेश के करीब 10 लाख युवाओं ने यह परीक्षा दी थी जिनका भविष्य दांव पर लगा हुआ है। अब इस पर कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार से बड़ी मांग करते हुए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की जांच का खुलासा करने को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार जांच के नाम पर समय खराब कर रही है जबकि जांच में जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जब मामले की जांच हो चुकी है तो फिर सरकार को निर्णय लेने में क्या दिक्कत है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाले को संगठित तरीके से अंजाम दिया गया. इस गड़बड़ी के कारण प्रदेश में नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली चयन परीक्षाएं एक बार फिर कठघरे में खड़ी हो गई हैं। उन्होंने सरकार से इस मामले में तत्काल निर्णय लेने की मांग की। कमलनाथ ने कहा कि यदि सरकार ने अब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इससे गड़बड़ी करने वालों के हौसले और बुलंद होंगे। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जिन युवाओं ने परीक्षा दी, उन्हें न्याय कब मिलेगा।
बेरोजगारों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ करने के दोषी हैं, सरकार को उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए- उनका कहना है कि इस परीक्षा में लाखों युवाओं ने भाग लिया था। बेरोजगारों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ करने के दोषी हैं, सरकार को उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए! उन्हें बेनकाब होना चाहिए लेकिन ऐसा न करके उन्हें बचाया जा रहा है। भाजपा सरकार जांच के नाम पर केवल समय खराब कर रही है. प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Leave a Comment