6 जनवरी से 25 मार्च तक चलने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत हुई इंदौर में

भोपाल- मध्य प्रदेश में 26 जनवरी से पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ चलाया जा रहा है. इसमें कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार की असफलताओं को जनता के बीच रख रही है. ऐसे में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘नफरत छोड़ो भारत जोड़ो’ के संकल्प के साथ इंदौर (Indore) में भी शुरुआत कर दी गई है.

दरअसल, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के बाद अब कांग्रेस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में इंदौर में भी कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की शुरुआत कर दी गई है. इस यात्रा में स्थानीय लोगों से हाथ मिलाकर देश में बढ़ती समस्याओं बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, निजीकरण आदि के संबंध में बताया जा रहा है. इंदौर शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद 26 जनवरी से 25 मार्च तक चलने वाले ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ की शुरुआत छावनी से शुरू की गई है.

26 मार्च को होगा अभियान का समापन
इस अभियान में आम जनता तक राहुल गांधी के संदेश ‘नफरत छोड़ो भारत जोड़ो’ के नारे को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस अभियान को इंदौर के सभी 85 वार्डों 24 ब्लाकों में करने के निर्देश प्रदेश कांग्रेस द्वारा दिए गए हैं. इस अभियान को मध्य प्रदेश कांग्रेस से इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है. इसमें आम जनता तक महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न सहित तमाम उन मुद्दों को लेकर जाया जाएगा जो जनता से जुड़े हैं और 26 मार्च को इस अभियान का समापन होगा. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में इस अभियान में महिला मार्च भी निकाला जाएगा.