ग्राहक के मैसेज ‘मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें’ महुआ मित्रा बोली- ऐसे लोगों को किया जाए ब्लैक लिस्ट

नई दिल्ली- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दर्ज की गई है। पीएम मोदी पर आरोप है कि वे भ्रष्टाचार और जासूसी कांड में लिप्त हैं। मामले में पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले मशहूर कारोबारी गौतम अडानी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को भी आरोपी बनाया गया है। अमेरिकी कोर्ट ने आरोपियों को समन भी भेजा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय मूलटीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने हैदराबाद में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Food Delivery Company Swiggy) के एक ग्राहक की ओर से ‘मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय नहीं चाहता’ का निर्देश लिखे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि स्विगी ऐसे ग्राहकों की लिस्ट जारी करे और उन्हें ब्लैक लिस्ट करने के साथ उनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराए. उन्होंने यह भी कहा कि हैदराबाद के ग्राहक की यह हरकत पूरी तरह अवैध है.

दरअसल, हैदराबाद के एक कस्टमर ने अपना फूड ऑर्डर किया और इसके बाद स्विगी को मैसेज कर कहा, ‘डिलीवरी ब्वॉय मुस्लिम नहीं होना चाहिए’. इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर कर इसकी आलोचना कर रहे हैं. वहीं, अब महुआ मोइत्रा ने भी इसपर गुस्सा व्यक्त किया है.

धर्म के नाम कट्टरता का सामना कर रहे कर्मी – कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने भी इस तरह के अनुरोध की निंदा की और स्विगी से जिम्मेदारी लेने को कहा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “प्लेटफॉर्म कंपनियों को इस तरह के मामलो पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि, गिग वर्कर्स धर्म के नाम पर इस तरह की कट्टरता का सामना करते हैं. कंपनियों को अपने वर्कर्स के अधिकारों की रक्षा करने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए.”

के एक अमेरिकी डॉक्टर लोकेश वुयुररु ने यह केस दायर किया है। रिचमंड के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर लोकेश वुयुररु ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी और बिजनेसमैन गौतम अडानी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जिसमें अमेरिका में बड़े पैमाने पर कैश ट्रांसफर और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल शामिल है।

हालांकि, डॉक्टर लोकेश वुयुररु ने इस संबंध में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए हैं। वुयुररु ने 24 मई को केस दर्ज कराया था जिसके बाद अदालत ने 22 जुलाई को समन जारी किए। लेकिन भारत में पीएम मोदी, गौतम अडानी और सीएम रेड्डी को ये समन 4 अगस्त मिले हैं। इस केस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के अध्यक्ष और संस्थापक प्रोफेसर क्लॉस श्वाब का भी नाम शामिल है। श्वाब को स्विट्जरलैंड में 2 अगस्त को समन भेजा गया।

न्यूयॉर्क में भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी रवि बत्रा ने इसे व्यर्थ का मुकदमा करार दिया है। इस मामले के बारे में पूछे जाने पर बत्रा ने कहा कि डॉक्टर लोकेश वुयुररु
के पास फिजूल का बहुत वक्त है इसलिए उन्होंने ऐसा मुकदमा दायर किया है। यह व्यर्थ का मुकदमा है, इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है। वे भारत के महान हस्तियों को अमेरिका में बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, डॉ वुयुररु ने अदालत के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 19 अगस्त तक का समय लिया है।

शैक सलाउद्दीन के ट्वीट के बाद वायरल हुए था पोस्ट

तेलंगाना स्टेट टैक्सी एंड ड्राइवर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष शैक सलाउद्दीन के शेयर किए जाने के बाद स्विगी के लिए एक ग्राहक की पर्सनल रिक्वेस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया. इसमें उस व्यक्ति के नाम और डिटेल को भी शेयर किया गया है, जिसने मुस्लिम डिलीवरी बॉय को न भेजने का अनुरोध किया था. उन्होंने ट्वीट किया, “हम डिलीवरी कर्मी यहां सभी को खाना पहुंचाने के लिए हैं, चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख हो”.