लौट रहा कोरोना, सक्रिय मामलों की संख्या 2,554, भारत सरकार ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

नई दिल्ली- दुनिया में कोरोना फिर से अपना कहर दिखाने लगा है. चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान सहित कई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दुनियाभर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार (5 जनवरी) को कोविड-19 के 188 नए मामले दर्ज किए गए है. इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,554 हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटों में 201 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,46,055 हो गई है. इसके साथ ही ठीक होने की दर वर्तमान में 98.8% है और सक्रिय मामले 0.01% हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.10 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत है. जानकारी के मुताबिक, देश में कुल 91.15 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,93,051 टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 61,828 खुराक दी गई हैं. अभियान के तहत अब तक कुल 220.11 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें 95.13 करोड़ दूसरी डोज हैं और 22.42 करोड़ बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं.

24 दिसंबर से रैंडम टेस्ट किया गया था शुरू
कोरोना के नए वेरिएंट से खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ ही राज्यों की सरकारें काफी सक्रिय हैं. एयरपोर्ट पर कोविड रैंडम टेस्ट 24 दिसंबर से ही शुरू कर दिया गया था. वहीं, 27 दिसंबर को देशभर के अस्पतालों ने कोरोना के प्रबंधन और स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल किया था. वहीं, कोरोना को भारत में फैलने से रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले ही राज्यों को गाइडलाइन जारी कर चुका है.