नगर निगम का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता, इन मुद्दों पर कर रहे घेराव

इंदौर- नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार सुबह 11 बजे कांग्रेस ने तय कार्यक्रम अनुसार नगर निगम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान धीर-धीरे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता घेराव और धरना स्थल पर पहुंच गए हैं।

इन मुद्दों पर कर रहे नगर निगम का घेराव

  • नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार – कांग्रेस पार्षदों के साथ भेदभाव करना – भाजपा के हारे हुए पार्षद प्रत्याशियों को भी बैठक में आमंत्रित करना – एलईडी लाइट का बंटवारा सिर्फ भाजपा के वार्डों में – अवैध निर्माण – पानी के टैंकर पर फिजूलखर्ची – वार्ड की समस्याओं का निराकरण ना करना – स्ट्रीट लाइट, आवारा पशु – पानी के बेतहाशा बिल देना।

GNT मार्केट में आग से दो गोदाम और चार दुकानें खाक

धार रोड पर GNT मार्केट में भीषण आग से सोमवार को लकड़ी के दो गोदाम और चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की टीम ने आग पर काबू किया। भीषण आग के चलते लाखों रुपए की लकड़ी स्वाहा हो गई। फिलहाल आगे लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

सिमरोल में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, दो आरोपियों ने खुद को आग लगाई

सिमरोल में पुलिस से विवाद के बाद अवैध उत्खनन कर रहे दो आरोपियों ने द्वारा खुद को आग लगाने की सूचना है। घायलों को रात 3 बजे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने पांच आरोपियों पर शासकीय कार्य मे बाधा का केस दर्ज किया है।

पिपरिया के व्यापारी ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

शहर के फरियादी वेदांत पिता कमल नयन सोनी निवासी तिलक वार्ड पिपरिया जिला होशंगाबाद ने थाना लसूडिया पर रिपोर्ट किया कि मैं पिपरिया में किराना व खाद्य तेल का व्यवसाय करता हूं मैंने रुचि सोया इंदौर से 660 बॉक्स सोयाबीन तेल पतंजलि फूड लिमिटेड गोडाउन इंदौर से 95 बॉक्स सरसों डालडा घी का आर्डर कर ऑनलाइन बिल पर किया तथा माल इंदौर से पिपरिया ले जाने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन वाहक के माध्यम से ट्रांसपोर्ट की गाड़ी बुक की थी। इसके बाद गाड़ी एमपी 13 जीए 3153 के चालक विक्रम द्वारा मुझे फोन किया गया कि मेरी गाड़ी वर्तमान में इंदौर में ही है तथा पिपरिया आने वाली है, आप चाहे तो मैं आपका सलमान इंदौर से पिपरिया ले आता हूं वह विक्रम के द्वारा मेरा माल अपनी गाड़ी में लोड करा कर इंदौर से पिपरिया ले जाने के लिए रवाना हुआ। लेकिन मेरा माल पिपरिया ना पहुंचकर इनके द्वारा गबन किया गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसूडिया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।