BJP की धर्म पर राजनीति, UP के बाद MP में मंदिर-मस्जिदों की जानकारी जुटा रही

भोपाल- मध्यप्रदेश में बीजेपी बूथ स्तर पर मंदिर-मस्जिद, गुरुद्वारा-चर्च से जुड़ी हर बारीक सूचना अपने डाटा बैंक में ला रही है। इतना ही नहीं, धार्मिक आयोजन के कर्ताधर्ता, किस राजनीतिक दल को सपोर्ट करते हैं, उनका डेटा भी तैयार किया जा रहा है। यह जिम्मेदारी सांसद और विधायकों को दी गई है। भाजपा इस प्रयोग को इसलिए भी सफल मान रही है, क्योंकि इससे उसे यूपी चुनाव में सफलता मिल चुकी है। यह जानकारी सरल एप के जरिए जुटाई जा रही है।

2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मास्टर प्लान को लेकर एक्शन मोड पर है। फोकस कमजोर और लगातार हारे हुए बूथों पर है। ऐसे बूथों के तहत कितने धार्मिक स्थल, जातियां और सामाजिक नेताओं का राजनीतिक प्रभाव है, यह जानकारी जुटाई जा रही है।

सरल एप पर काम कर रहे बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पूरी कवायद युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की है। उनके परिवार की जानकारी होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पार्टी यह भी ध्यान रखेगी कि देश के ज्वलंत मुद्दों पर उनका ध्यान कितना है। किस तरह के पोस्ट कर रहे हैं या शेयर कर रहे हैं। इस तरह यह समझना आसान होगा कि किसी मुद्दे पर अपनी विचारधारा के लोगों में क्या प्रतिक्रिया है। इसे ध्यान में रखकर आगे की प्लानिंग की जाएगी। सरल एप को फुल-प्रूफ बनाने के लिए OTP प्रोटेक्टेड किया गया है। केवल अधिकृत व्यक्ति ही एप को ओपन कर सकते हैं। इसके लिए हर सांसद की तरफ से 20 और विधायक के 10 लोगों को अधिकृत किया गया है।