Bhopal mein Congress kaaryakartaon par water Kanoon, aansoo gas ke gole chhode

भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले छोड़े

पुलिस ने रोका तो जीतू पटवारी और श्रीनिवास बैरिकेड पर चढ़े

भोपाल – मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े। जैसे ही कार्यकर्ता विधानसभा के लिए शिवाजी नगर चौराहा (रेडक्रास हॉस्पिटल के सामने) पहुंचे, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास ने बैरिकेड लांघकर विधानसभा की ओर जाने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर केनन और आंसू गैस के गोले छोड़े।
घेराव में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी शामिल हैं। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट, अपराध, महिला असुरक्षा और सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में युवा कांग्रेस आंदोलन कर रही है।

भूरिया बोले- इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं

विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा, प्रदेश में जिस प्रकार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, अपराध अनियंत्रित हैं, हर वर्ग का व्यक्ति असुरक्षित है। महिलाएं, अनुसूचित जाति, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। सरकार के सभी वादे झूठे साबित हुए हैं। भूरिया ने कहा, पिछले एक हफ्ते से भोपाल में लगातार आंदोलन हो रहे हैं। आज हमने जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। आज हम सदन में भी घेर रहे हैं और सड़कों पर भी घेरेंगे। विधानसभा घेराव, दमखम से करेंगे। हमारा कहना है, रोजगार दो या गिरफ्तार करो।