Bhind me Dalit Sarpanch Se Manga Test Tax

भिंड में दलित सरपंच से मांगा टैरर टैक्स

इमलाहा गांव में दबंगों ने शराब के लिए पैसा न मिलने पर की मारपीट

भिंड – भिंड के मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम इमलाहा में दलित सरपंच के साथ गांव के ही तीन दबंगों ने मारपीट की। मारपीट का कारण सरपंच से आरोपी गण शराब के लिए टैरर टैक्स मांग रहे थे। पीड़ित सरपंच ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मिहोना मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक इमलाहा गांव के रहने वाले सरपंच अमरसिंह पुत्र स्व. रतीराम जाटव उम्र-38 साल ने शिकायत दर्ज की है कि गांव के अंकित राजावत, अनिल राजावत और राहुल राजावत द्वारा शराब के लिए पांच सौ रुपए मांगे जा रहे थे। इस पर पीड़ित का कहना है कि मैंने शराब के लिए पैसा देने से इनकार कर दिया। इस बात से खफा होकर आरोपीगण पीड़ित के घर जा पहुंचे। आरोपीगणों द्वारा गाली-गलौज करना शुरू कर दी। इस बात का विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।

सरपंच की मां से भी की अभद्रता

सरपंच जब अपने घर पर था तब तीनों दबंग आ पहुंचे और उससे बहस करने लगे। इसके बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। सरपंच की मां ने जब बीच बचाव करना चाहा तो आरोपीगणों ने महिला से भी अभद्रता कर डाली। दबंगों द्वारा किए जाने वाले मारपीट का वीडियो जब सरपंच के परिवार जनाें ने बनाना चाहा तो वे परिवार के अन्य सदस्यों पर भी हावी हो गए।