अतिक्रमणकारियों का ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों पर हमला , ग्रामीण की पीठ में घुसे तीर; 300 लोगों का जंगल पर कब्जा

घायल ग्रामीण

अतिक्रमणकारियों का ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों पर हमला , ग्रामीण की पीठ में घुसे तीर; 300 लोगों का जंगल पर कब्ज़ा |

बुरहानपुर जिले में अतिक्रमणकारियों को खदेड़ने के लिए जंगल में घुसी पुलिस पर हमला किया गया है। शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे वन विभाग, पुलिसकर्मियों, विशेष शस्त्र बल की टीम जंगल में पहुंची, लेकिन दूसरी ओर से अतिक्रमणकारियों ने तीर, गोफन और पत्थरों से हमला कर दिया। इसके बाद टीम वहां से जान बचाकर भागी। अतिक्रमणकारियों ने वाहनों पर भी पथराव किया है। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस टीम के साथ घाघरला के ग्रामीण भी थे। हमले में 12 लोग घायल हुए हैं, इसमें वनकर्मी और ग्रामीण शामिल हैं। छिंदवाड़ा का एक आरक्षक भी घायल हुआ है। एक ग्रामीण की पीठ और एक वनकर्मी के बाएं हाथ में तीर घुस गया है।

बुरहानपुर‎ जिला मुख्यालय से करीब 30‎ किमी दूर घाघरला जंगल में‎ लगातार कटाई हो रही है। 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी वहां तैनात हैं |