मध्यप्रदेश में गौमाता पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, जमकर की नारेबाजी

इंदौर। मध्यप्रदेश में गौमाता को लेकर सियासत एक बार फिर से गरमा गई है। शनिवार को इंदौर में जिला कांग्रेस कमेटी ने गौवंश पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अनूठा प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला। मधुमिलन चौराहे से कांग्रेसी बैलगाड़ी पर एक बछड़े को लेकर रीगल चौराहे तक पैदल चले और गांधी प्रतिमा को बछड़े और कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसी नेताओं ने सरकार और सीएम को आड़े हाथों लेकर जमकर निशाना साधा। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले मप्र में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में निर्मोही सरकार चल रही है। गौ-माता के नाम पर, धर्म के नाम पर राजनीति कर देश व प्रदेश में सरकारें बनाई है। गौ-माता के संरक्षण में बीजेपी आखरी पायदान पर नजर आती है। कोई जिला ऐसा नहीं है जहां गौ-माता की मौत नहीं हो रही है। पेडमी गौशाला में ढ़ाई सौ गौ-माता की मौत हो गई है। हम पहुंचे तो 75 गाय धूप में बिना पानी के खराब हालत में थी। अंदर की तरफ 5 गाय तड़प रही थी वहां न तो डॉक्टर थे न संचालक। हमारी मांग है कि शिवराज सिंह चौहान पर गौ-माता की हत्या का प्रकरण चलाया जाए।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि टीमकगढ़, छत्तरपुर, भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में गौ-माता की हत्या हुई है। सीएम हर बार भाषण देते हैं, लेकिन निर्णय कुछ नहीं निकलता। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान राजनीति न करें और गायों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं, हम आपके साथ हैं।

पैदल मार्च में कांग्रेसी हाथों में बैनर-पोस्टर, झंडे लेकर निकले और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी रीगल चौराहे स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचे। जहां उन्होंने बछड़े के साथ गांधी प्रतिमा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बछड़े की व्यथा बताती। साथ ही उसमें लिखा की मेरी माताओं के इन हत्यारों को सद्बुद्धि दे, रक्षा करने की शिक्षा दे। जो दोषी है उन्हें कड़ी सजा मिले। सरकार सख्त कानूनी कार्रवाई करे, ऐसी सरकार को भी सद्बुद्धि प्रदान करें। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सदाशिव यादव, विधायक संजय शुक्ला, विधायक विशाल पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता और गौसेवक शामिल हुए।

Leave a Comment