लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के पैनल तैयार

भोपाल – लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 29 में से 26 सीटों पर नामों के पैनल तैयार कर लिए हैं। 6 सीटों पर सिंगल नाम भेजे गए हैं, जबकि 14 लोकसभा सीटों पर 2-2 नाम हैं। 4 सीटों पर 3-3 नाम शामिल किए हैं। ग्वालियर-चंबल की 2 सीटें ऐसी हैं, जहां पैनल में 5-5 नाम हैं। भोपाल, इंदौर और सतना सीट पर अभी तक नाम तय नहीं हो पाए हैं। प्रदेश नेतृत्व की ओर से तैयार पैनल पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की जाएगी और फिर नाम फाइनल किए जाएंगे। खजुराहो के लिए पैनल तैयार किया गया है, लेकिन समझौते में यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी जा सकती है।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पिछले सप्ताह हो चुकी है, जिसमें कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल ने प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ सभी 29 लोकसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की।
कमेटी एक बार फिर बैठक कर पैनल फाइनल करेगी। यह बैठक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश से जाने (6 मार्च) के बाद होगी। जिन सीटों के लिए सिंगल नाम फाइनल होंगे। उनके नाम केंद्रीय चुनाव समिति को प्रस्तावित कर दिए जाएंगे। कांग्रेस की कोशिश है कि 10 मार्च से पहले कुछ सीटों के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाए।

13 सीटों के पैनल में 14 विधायक, एक महापौर का नाम

एमपी की 29 में से 13 सीटें ऐसी हैं, जहां उम्मीदवारों के पैनल में 14 विधायक और एक महापौर का नाम है। खरगोन सीट से सिर्फ दो विधायक बाला बच्चन (राजपुर) व केदार डाबर (भगवानपुरा) के नाम आए हैं। इसी तरह मंदसौर सीट से विपिन जैन (विधायक, मंदसौर) का नाम पैनल में है। मुरैना सीट से 5 नामों में जौरा विधायक पंकज उपाध्याय व पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का नाम भी शामिल किया गया है। ग्वालियर सीट से साहब सिंह गुर्जर (विधायक, ग्वालियर ग्रामीण ), शहडोल से विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदे लाल मार्को, मंडला सीट से बिछिया विधायक नारायण पट्‌टा, बालाघाट सीट से विधायक अनुभा मुंजारे, उज्जैन सीट से तराना विधायक महेश परमार, विदिशा सीट से सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल और खंडवा सीट से भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी का नाम पैनल में है। जबकि धार सीट से कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल (हनी) का नाम संभावित है। रीवा सीट से महापौर अजय मिश्रा बाबा का सिंगल नाम आया है।