उमंग सिंघार ने कहा 40 पार्टियों की बैसाखी से ‘भाजपा’ 400 पार का सपना देख रही

मतदान का प्रतिशत गिरा, मतलब मोदी का जादू हुआ गायब

धार – धार में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई। इसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा देश में पहले चरण का मतदान हो चुका है। हम सबने देखा कि 19 अप्रैल को जो वोटिंग हुई है, उसमें मतदान का प्रतिशत गिरा है। यदि मतदान का प्रतिशत 10-12 प्रतिशत गिरा है तो यह साफ है कि मोदी का जादू खत्म हो गया है।
चुनाव को लेकर हुई बैठक नेता प्रतिपक्ष बोले:40 पार्टियों की बैसाखी से ‘भाजपा’ 400 पार का सपना देख रही, मतदान का प्रतिशत गिरा, मतलब मोदी का जादू हुआ गायब। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बैठकें ली जा रही है। इसमें मंथन किया जा रहा है कि आगे के चरण में भी यदि इसी तरह की स्थिति रहती है तो सत्ता हमारे हाथ से निकल जाएगी। भाजपा का 400 पार का नारा सिर्फ चुनावी जुमला था, वह अब सपना ही नजर आ रहा है। यदि ये मजबूत होते तो ये 40 पार्टियों से गठबंधन नहीं करते। 40 पार्टियों की बैसाखी से भाजपा 400 पार का सपना देख रही है। इसलिए भाजपा का यूपी-बिहार की ऐसी पार्टियों से गठबंधन हुआ है, जो एक-एक सीट पर असर रखती है। उन्हें शामिल किया गया है। उक्त बातें जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्र परिषद में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कही। इस दौरान विधायक भंवरसिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, हीरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल एवं सांसद प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा यह कांग्रेस और कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी बात है की भाजपा कमजोर होती दिख रही है। मैं जवाबदारी से कहना चाहता हूं मैं मंडला व छिंदवाड़ा गया हूं, यहां की सीट भी कांग्रेस के पक्ष में आते दिख रही है। भाजपा सरकार का 29 सीट जीतने का सपना चकनाचूर होते नजर आ रहा हैं। प्रदेश की स्थिति में हम बराबर पर खड़े है। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने भाजपा में चल रही गुटबाजी पर कटाक्ष कर कहा कि जिस प्रकार से भाजपा में गुटबाजी देखने को मिल रही है। उसमें अंदरखाने चर्चा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर नरेंद्रसिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा और जयभानसिंह पवैया सब मिलकर तलवार लिए घूम रहे है। सीएम की विदाई की चर्चा नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री यूपी-बिहार के यादवों को साधने के समीकरण के हिसाब से बनाया गया था। इसलिए वे चुनाव प्रचार भी करने के लिए यूपी-बिहार जा रहे है।
सीएम पर निशाना साधते हुए सिंघार बोले की मुझे आज पता चला की मुख्यमंत्री मोहन यादव मैनपुरी में सभा लेने गए थे, वहां सभा में सौ लोग भी नहीं आए। इन्हें प्रदेश के यादवों की चिंता नहीं है, इन्हें बाहर के यादवों की चिंता है। अंदरखाने में ऐसी चर्चा है कि जिस प्रकार से प्रदेश में कांग्रेस की सीटें बढ़ रही हैं, उससे लग रहा है चुनाव के बाद मोहन यादव सरकार की विदाई है।
महंगाई के मुद्दे पर भी नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने बात की उन्होंने कहा बीते दस साल में जिस प्रकार देश में पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। आप पर टैक्स लगाए गए। स्कूल और कोचिंग पर जीएसटी लगाया है। शिक्षा पर टैक्स लगेगा तो युवा कैसे पढ़ेगा। सरकार ने शिक्षा महंगी कर दी है, इससे बच्चें कैसे स्कूल जाएंगे। भाजपा ने दो करोड़ नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन बीते दस साल में 20 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए है।
सिंघार ने कहा 2014 में भाजपा ने कहा था कि सिलेंडर देखकर वोट देने जाना है, इस बार के चुनाव में सिलेंडर देखकर महिलाएं वोट देने जाएगी। दस साल में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नोटबंदी, कोरोना में मौतें भाजपा की उपलब्धियां है। चुनाव बांड पर भाजपा को सूची जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इनके यहां छापे पड़े है, उन्हीं से बाद में बांड के रूप में चंदा भाजपा को आया।