अफसरों की बड़ी लापरवाही:फिर फूटी नर्मदा लाइन

बाढ़ जैसा बहा पानी; दो घर तबाह, सड़क बही

महू/मानपुर – महू के पास बरखेड़ा में शनिवार देर रात करीब 2 बजे बाढ़ जैसे हालात बन गए। तेज धमाके के साथ नर्मदा की पाइप लाइन फूटी और पानी 10 फीट ऊपर तक उछलकर बहने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसके रास्ते में आए दो घर तबाह हो गए और सड़क तक बह गई। आसपास के खेतों और कुछ घरों में भी पानी घुसने से नुकसान की खबर है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। 10 लाख लीटर से अधिक पानी बर्बाद हो गया। इतने पानी से महू कैंट एरिया की अ‌ाधी आबादी काे एक दिन की जलापूर्ति हाे सकती थी।
नर्मदा के दूसरे चरण की जलप्रदाय लाइन में शनिवार काे छापरिया में लीकेज सुधारने के लिए शटडाउन लिया गया था। रात 10 बजे लीकेज सुधार के बाद जलूद से तेज प्रेशर के साथ पानी छाेड़ा गया। चार घंटे बाद ही तेज धमाके के साथ लाइन फूट गई। इस लापरवाही से हुई घटना में अफसर लाइन को पुरानी बताकर खुद की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे।

तेज धमाका हुआ, घर में घुसा पानी

गांव की भूरी बाई ने बताया, रात में अचानक तेज धमाके की आवाज से नींद खुली। सामने देखा ताे नदी की तरह पानी बह रहा था। हरि सिंह ने बताया कि धमाके के साथ पत्थर भी उड़कर घर पर आए। घर में पानी घुस गया।