IND vs SL: बेंगलुरु में कल से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार से खेला जाएगा। ये मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। पहला टेस्ट पारी और 222 रनों से जीतने वाली भारतीय टीम की निगाहें दूसरा टेस्ट भी जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। वहीं श्रीलंका की टीम दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रा कराना चाहेगी।

बेंगलुरु टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल संभालते नजर आ सकते हैं। मोहाली टेस्ट में ये दोनों प्लेयर रंग में नजर नहीं आए थे, लेकिन इस मैच में इस जोड़ी से टीम को बहुत उम्मीदें रहेगी। रोहित ने मोहाली टेस्ट में 29 और मयंक ने 33 रन बनाए थे। वहीं नंबर 3 पर हुनमा विहारी नजर आ सकते हैं। मोहाली टेस्ट की पहली पारी में विहारी ने शानदार 61 रन बनाए थे। वहीं नंबर 4 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं। नंबर 5 पर ऋषभ पंत खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं, नंबर 6 श्रेयस अय्यर को मौका मिलना लगभग पक्का है।

वहीं रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जगह भी प्लेइंग इलेवन में लगभग पक्की है। जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में 175 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए थे। आर अश्विन पहले मुकाबले की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, बल्ले से भी 61 रनों का योगदान दिया था। टीम में अक्षर पटेल की भी वापसी हो सकती है। वह भी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर लेते हैं। दूसरे मुकाबले में जयंत यादव की जगह इस खिलाड़ी को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। तेज गेंदबाजी की कमान पहले मैच की तरह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह के पास रहेगी। उनके अलावा मोहम्मद शमी का प्लेइंग-XI में खेलना लगभग तय है। दोनों ने पहले मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

Leave a Comment