रेलवे निर्माण की गुणवत्ता पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल

अशोकनगर – अशोकनगर के कांग्रेस विधायक हरी बाबू राय बुधवार को रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां पर उन्होंने निर्माण कार्य देखकर, उस कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने घटिया निर्माण करने के आरोप लगाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह डिग्री होल्डर इंजीनियर रहे हैं उन्हें पता है किस तरह से निर्माण कार्य किए जाते हैं। इस स्टेशन का घटिया निर्माण करवाया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि इससे पहले भी करोड़ों रुपए के घटिया निर्माण के चलते स्टेशन भ्रष्टाचारी की भेंट चढ़ गई। 4 साल पहले हुए निर्माण कार्य की अवशेष भी नहीं बचे हैं। इस बार भी सही कार्य नहीं हो रहा‌। इस प्रकार से सरकार का पैसा व्यर्थ करना बेकार है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में डीआरएम से चर्चा करेंगे। साथ ही संसद को भी अवगत कराएंगे।
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 554 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था। इसमें अशोकनगर रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इस स्टेशन का योजना के तहत कार्य भी शुरू हो गया है।