पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े, जानें आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। बुधवार को एक बार फिर सरकारी तेल कंपनियों ने प्रति लीटर 80 पैसे बढ़ोतरी की। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो आज पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल के दाम 92.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। बता दें कि 137 दिनों के बाद कल (मंगलवार) को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था।

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 92.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। आर्थिक राजधानी इंदौर में अब पेट्रोल के रेट 109.05 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल की कीमत 92.61 रुपये प्रति लीटर है. वहीं ग्वालियर पर नजर डालें तो कीमत बढ़ने के बाद पेट्रोल के रेट 108.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 92.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

Leave a Comment