मोदी के भोपाल दौरे से पहले छात्र नेता रवि परमार और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

नर्सिंग घोटाले के विसलब्लोअर रवि परमार ने मोदी से मिलने का माँगा था समय

भोपाल – भोपाल एनएसयूआई नेता राजवीर सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री बुधवार को भोपाल के दौरे पर आ रहे थे एनएसयूआई नेता रवि परमार ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर की NSUI के प्रतिनिधि मंडल की प्रधानमंत्री से मुलाकात करवाने का विधिवध आग्रह किया था ताकी वे मध्यप्रदेश के प्रमुख विश्ववि‌द्यालयों में व्याप्त घोटालों और अनिमिताओं से प्रधानमंत्री महोदय को अवगत करवा सके। परन्तु प्रशासन ने सुबह ही रवि परमार और अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर अलग अलग थानो में बंद कर दिया है साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट कर धमकाया गया।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) मेडिकल विंग का प्रतिनिधित्व मंडल माननीय प्रधानमंत्री जी से भोपाल आगमन पर मुलाकात कर मध्यप्रदेश के विवि में चल रही CBI जाँच में की जा रही गड़बड़ी और मंत्रालय में बार बार इन घोटालों की फ़ाइलो को जलवाने में लगे अफसरों का कच्चा चिट्ठा प्रधानमंत्री को सौंपना चाहते थे।

NSUI ने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया था कि माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात करवाने की कृपा करें जिससे मप्र के छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके प्रदेश के विवि की सारी जानकारी प्रधानमंत्री के संज्ञान में ला सकें ।

राजवीर सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश की एकमात्र मेडिकल विश्ववि‌द्यालय “आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर” और एकमात्र तकनीकी विश्वविद्यालय “आरजीपीवी विश्ववि‌द्यालय” के साथ-साथ कई विश्ववि‌द्यालयों में बड़े घोटाले हुए हैं लेकिन आरजीपीवी के अलावा किसी और विश्ववि‌द्यालय में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इनमें सीधे तौर पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव की भी संलिप्तत है जिसकी अगर निष्पक्ष जाँच हो जाय तो निश्चित ही कई भाजपा नेताओ पर आँच आयेगी जिनके संरक्षण में ऐसे भ्रष्टाचारी कुलपति और कुलसचिव फलफूल रहे है।

कांग्रेस प्रवक्ता और युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने पुलिस की इस कार्यवाही को असंवैधानिक और बर्बरता पूर्ण बताया साथ ही इसकी शिकायत मानव अधिकार आयोग और माननीय न्यायालय तक करने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि मोदीजी मप्र के युवाओं को अपना परिवार क्यों नहीं मानते ? क्या कारण है जो उनके साथ हो रहे इस भ्रष्टाचार और अन्याय पर अंकुश लगाने पर विफल है साथ ही प्रदेशसरकार को भी स्पष्ट करना पड़ेगा कि वो मप्र में छात्रों के साथ है यह शिक्षा माफ़िया के साथ।
त्रिपाठी ने भोपाल पुलिस से सवाल किया कि जब एक भाजपा मंत्री पुत्र राजधानी में एक महिला के साथ अपराध करता है तो आप आज तक उसे गिरफ्तार करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हो दूसरी तरफ़ एक छात्र नेता प्रदेश के लाखों छात्रो की समस्या प्रधानमंत्री तक पहुँचने के लिये आप से गुहार लगाता है तो आप उसे गिरफ़्तार कर लेते हो पुलिस की कार्यप्रणाली पर ये बड़ा प्रश्नचिन्ह है जिसकी शिकायत हम उचित प्लेटफार्म पर ज़रूर करेंगे।