पीएम के लिए घंटों भटके मृतक के परिजन

अधिकारियों दखल के बाद मिला शव

मंडला – मंडला के जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था एक बार फिर तब उजागर हो गई, जब नर्मदा की पैदल परिक्रमा के दौरान दुर्घटना का शिकार हुई महिला के परिजन पोस्टमार्टम के लिए घंटो भटकते रहे। इस दौरान नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन से संपर्क किया। मौके पर एडीएम, एसडीएम, सीएमएचओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। इनके दखल के बाद 10 बजे पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंपा।

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

मंडला जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष भल्लावी ने अस्पताल प्रबंधन पर संवेदन हीनता के आरोप लगाते हुए कहा कि रात में हम सभी सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे को फोन लगाते रहे लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। इसके बाद सीएमएचओ से संपर्क किया गया। उन्होंने सुबह 6 बजे पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपने का आश्वासन दिया।
लेकिन मृतक के परिजन सुबह से घंटो भटकते रहे। उन्होंने कहा कि अस्पताल से शव वाहन दिए जाने की बात कही गई थी लेकिन उसकी भी कोई व्यवस्था नहीं हुई। जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से वाहन की व्यवस्था की है।
जनपद अध्यक्ष भल्लावी ने कहा कि नगर के राजनैतिक, सामाजिक कार्यकर्ता यहां उपस्थित हैं, प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं तब अस्पताल प्रबंधन का इतना संवेदनहीन रवैया है तो ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता होगा। उन्होंने कहा इस घटना से हम सभी आक्रोशित हैं। जल्द ही हम सभी कलेक्टर से मिल कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग रखेंगे।