कमलनाथ ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- मप्र सरकार में आंगनवाड़ी, आशा, उषा कार्यकर्ता बहनों को किया जा रहा है प्रताड़ित

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार में प्रदेश की आंगनवाड़ी, आशा, उषा कार्यकर्ता बहनों को परेशान किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भोपाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को रोके जाने और प्रदर्शन की अनुमति निरस्त किए जाने पर यह हमला बोला है। बता दें कि आज राजधानी भोपाल में विधानसभा का घेराव करने पहुंची आंगनबाड़ी, आशा, उषा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने भोपाल स्टेशन पर रोक दिया गया।

कमलनाथ ने ट्वीट कर बोला हमला
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि- “प्रदेश की आंगनवाड़ी, आशा, उषा कार्यकर्ता बहनें अपने मानदेय, भुगतान व अन्य 18 सूत्रीय माँगो को लेकर आज भोपाल में प्रदर्शन करने अनुमति लेकर आ रही थीं लेकिन अचानक से इनकी अनुमति निरस्त कर दी गयी, इन्हें भोपाल की सीमाओं पर ही रोक लिया गया, शिवराज सरकार में इन बहनों को प्रताड़ित किया जा रहा है, इन्हें भोपाल आने से रोका जा रहा है, इनकी बात तक नहीं सुनी जा रही है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार प्राप्त है, पता नहीं सरकार को इन बहनों से क्या डर है”

कमलनाथ ने शिवराज सरकार से ये मांगे कीं
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मैं शिवराज सरकार से मांग करता हूं कि इन बहनों ने कोरोना के भीषण संकट काल में भी अपनी सेवाएं दी हैं, इनकी माँगो पर तत्काल सहानुभूतिपूर्ण निर्णय लेकर इनके साथ न्याय किया जावे।

इसके अलावा कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री लोधी डाली दमाहे पर जानलेवा हमला हुआ, जिससे उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना से बालाघाट जिले में भारी आक्रोश है। कमलनाथ बोले- ऐसी जानकारी भी सामने आयी है कि राजनैतिक संरक्षण के कारण आरोपियों पर कार्यवाही नही की जा रही है, मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो , उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले व पीड़ित परिवार के साथ न्याय हो।

Leave a Comment