पुरानी पेंशन को लेकर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा, कहा- जब राजस्थान, छग दे रहे तो मप्र सरकार को क्या दिक्कत

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ एक बार फिर शिवराज सरकार पर जमकर बरसे। कमलनाथ ने पुरानी पेंशन स्कीम लालू करने को लेकर राज्य सरकार के मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। जरुरत पड़ी तो पुरानी पेंशन स्कीम लागू कराने के लिए आंदोलन भी करेंगे।

कमलनाथ ने कहा कि अगर राजस्थान और छत्तीसगढ़ दे रहे हैं तो मध्यप्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने में क्या दिक्कत है। वहीं, भोपाल में पेंशन के लिए हड़ताल पर बैठने वाले कर्मचारियों के टेंट हटाने को लेकर भी शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया। कमलनाथ ने कहा कि पुलिस-प्रशासन दबाव में काम कर रही है। ये सरासर अन्याय है।

Leave a Comment