सदन में उपस्थित न होने के मामले पर बोले कमलनाथ, कहा- मुझे नहीं सुनना था शिवराज का झूठ

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आज नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के सदन में न होने का मुद्दा बीजेपी ने जमकर उठाया। खुद सीएम शिवराज ने कांग्रेस के वरिष्ट डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग कर दी। वहीं बीजेपी के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भी पलटवार किया है।

मुझे नहीं सुनना था झूठ
दरअसल, छिंदवाड़ा से वापस भोपाल लौटे नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से जब सदन में नहीं पहुंचने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि ”मैं अभी छिन्दवाड़ा से आ रहा हूं। शिवराज जी तो चाहते है कि मैं बैठकर उनके झूठ व झूठी घोषणाएं सुनूं, उनकी नौटंकी देखूं। कमलनाथ ने कहा कि मुझे बैठकर उनका झूठ नहीं सुनना था।’

शिवराज पर बोला हमला
कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि ”सीएम शिवराज ने कई बड़े ऐलान किए हैं जब क्रियान्वयन हो तब बात करेंगे। 18 साल में कितनी घोषणाएं हो चुकी है, लेकिन कितनी पूरी हुई यह बताते नहीं हैं।”

Leave a Comment