आज से शुरू होगा आईपीएल 2022, केकेआर और सीएसके के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

क्रिकेट के महाकुंभ यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आगाज आज (शनिवार) से होने वाला है। पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के दो दिन पहले चेन्नई टीम में बड़ा बदलाव भी हुआ है। 14 साल से टीम की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी अब कप्तान नहीं होंगे। उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को धोनी ने कप्तानी सौंप दी है। 26 अप्रैल 2019 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब चेन्नई की टीम धोनी के कप्तानी के बिना मैदान पर उतरेगी। 2019 सीजन के दो मैचों में धोनी फिट नहीं थे ऐसे में सुरेश रैना ने कप्तानी की थी।

कोलकाता की बात करें तो ये टीम नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मैदान पर उतरेगी। पिछले सीजन टीम की कमान इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के हाथ में थी, लेकिन उन्हें इस साल ऑक्शन में किसी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा। अय्यर दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने दिल्ली को 2020 के फाइनल तक भी पहुंचाया है।

दोनों टीमों की यह हो सकती है प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स- रवींद्र जडेजा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, तुषार देशपांडे, क्रिस जोर्डन, एडम मिल्ने

कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, मोहम्मद नबी/टिम साउथी, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, वरूण चक्रवर्ती

Leave a Comment