भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच आज, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेंगी। भारत को सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर की कमी खलेगी। दोनों ही खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं श्रीलंका को लेफ्ट आर्म स्पिनर वानिंदु हसरंगा और मिस्ट्री स्पिनर महीष तक्षीणा की कमी खलेगी। हसरंगा जहां कोरोना पॉजिटिव होने के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं तो वहीं महीष तक्षीणा पूरी तरह से फिट नहीं होने का कारण पहला मैच नहीं खेलेंगे।

6 साल से भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर एक भी मैच नहीं हारी है। 2016 में लंकाई टीम ने आखिरी बार टीम इंडिया को उसकी धरती पर हराया था। भारत और श्रीलंका के बीच क्रिकेट का इतिहास बहुत पुराना रहा है। दोनों टीमों ने कुल 22 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 22 और श्रीलंकाई टीम ने 7 में जीत दर्ज की है। एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।

यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, रवींन्द्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल

श्रीलंका- दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, बिनुरा फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा, दुसमंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, जेफरी वेंडरसे

Leave a Comment