कमलनाथ बोले- मैं छिंदवाड़ा किसी हाल में नहीं छोड़ने वाला

जबलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा- ऐसा कोई प्लान नहीं

छिंदवाड़ा – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जबलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा है, ‘ऐसा कोई प्लान नहीं है। मैं छिंदवाड़ा किसी हालत में नहीं छोडूंगा।’ वे सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। मीडिया के सवाल, ‘कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं…’ के जवाब में कमलनाथ ने कहा, ‘सुरेश पचौरी शामिल हुए हैं, उनकी मर्जी। अरुणोदय चौबे ने तो पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। दीपक जोशी तो वहीं (BJP) के थे।’
AICC चाहती है कि बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़ें। ऐसी चर्चा थी कि पार्टी कमलनाथ को जबलपुर से उतार सकती है, लेकिन कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि उनका जबलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्लान नहीं है।