सबसे अहम बिल्डिंग में ऐसी लापरवाही

मंत्रालय में फायर फाइटिंग सिस्टम ही नहीं, ऊपर तक पाइप ले जाने में ही आधा घंटा जाया हो गया

भोपाल – मंत्रालय की बिल्डिंग में शनिवार सुबह लगी आग बुझाने में 6 घंटे से ज्यादा लगे। नगर निगम के साथ भेल, एयरपोर्ट और आर्मी के साथ एसडीआरएफ तक की टीम को बुलाना पड़ा। निगम फायर अमले ने बताया कि ​मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर तो फायर हाईडेंट हैं, लेकिन ऊपर किसी फ्लोर पर फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं है।
अवकाश होने के कारण कर्मचारी भी नहीं थे, ऐसे में जो फायर एिक्स्टंग्विशर लगे थे, वह भी काम नहीं आ सके। ​फायर अमले को ऊपर के फ्लोर पर पानी पहुंचाने के लिए गेट नंबर 5 व 6 की ओर के हिस्से की खिड़कियां तोड़कर ऊपर तक पाइप बिछाने में आधा घंटा लगा। ऐसे आग और भड़क गई। अगर ऊपर फायर सिस्टम के नोजल होते तो पानी सप्लाई चालू करके आग बढ़ने से पहले ही काबू किया जा सकता था।
छुट्‌टी थी, लेकिन जीएडी अधीक्षण शाखा में कुछ कर्मी बुलाए गए थे। आग लगी तो कर्मचारी अनिल मंडलोई, अमित शर्मा, अर्जुन, शैलेंद्र व गुमान सिंह पाल ऊपर गए। वहां धुआं था तो उन्होंने खिड़कियां खोल दीं। आग इतनी फैली कि ये लोग भीतर फंस गए। इनके साथियों ने फायर अमले को सूचना दी। हाइ​ड्रोलिक की मदद से इन्हें निकाला गया। ऐसा पहली बार हुआ कि आग बुझाने के ​लिए पानी भेजने में दूध सप्लाई करने वाले टैंकरों की मदद ली गई।