नहीं थम रहा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन

फिर एक वाहन चालक की हुई दर्दनाक मौत

शहडोल – शहडोल में रेत चोरी कर वापस लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा गया। जिसके बाद घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई। पूरा मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के भोगीया तिराहे का है, जहां रेत से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा है। इस घटना में 19 वर्षीय चालक की ट्रेक्टर के नीचे दबाने से मौत हुई है।
ब्यौहारी थाना प्रभारी एम एल रंगडाले के अनुसार रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रह एक ट्रैक्टर भोगीया तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक जगनारायण उर्फ टेकला कोल (19) निवासी सलैया की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हुई है। घटना सोमवार की सुबह घटी है।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ पहुंचे और ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक के शव को निकलवाया। बाद में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। ब्यौहारी पुलिस लगातार रेत माफिया के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। आए दिन अवैध उत्खनन कर परिवहन करते रेत से भरे ट्रैक्टरों को पुलिस जब्त कर कार्रवाई कर रही है, लेकिन रेत माफिया रेत चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।