मुरैना के जौरा में आस्था से खिलवाड़

भगवान शंकर की पिंडी के ऊपर से बना रहे गंदा नाला

मुरैना – मुरैना के जौरा कस्बे में लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां इस्लामपुरा मौहल्ले में एक गंदे नाले के बगल से दूसरा नाला बनाया जा रहा है। इस नाले का एक हिस्सा भगवान शंकर की प्राचीन पिंडी के ऊपर से गुजर रहा है। जिस प्राचीन पिंडी के एक हिस्से से नाला गुजर रहा है वह एक प्राचीन बावड़ी हैं जहां पर पहले लोग पूजा अर्चना किया करते थे। जब बावड़ी का पानी सूख गया तो लोगों ने पूजा-पाठ बंद कर दिया। बता दें, कि मुरैना की जौरा नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण बनाया जा रहा यह गंदा नाला है। जौरा के इस्लामपुरा रोड से सब्जी मंडी की तरफ टाउन हॉल से लगभग 20 फीट की दूरी पर इस नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिस जगह इस नाले का निर्माण किया जा रहा है वहां पहले से ही बगल से एक नाला मौजद है, लेकिन यह नाला भगवान शंकर की पिंडी व नंदी युक्त छोटे से मं​दिर व बावड़ी से थोड़ा हटकर है। इसके बगल से अब दूसरा नाला बनाया जा रहा है, जिसका एक हिस्सा भगवान शंकर की पिंडी व बावड़ी के ऊपर से गुजरेगा।
जिस बावड़ी व पिंडी के ऊपर से नाला निकाला जा रहा है। उसमें किसी समय बड़ी मात्रा में पानी भरा रहता था। जौरा कस्बे के रहवासी वहां पर पूजा अर्चना करने आया करते थे। जब बावड़ी का पानी खत्म हो गया तो लोगों ने वहां आना बंद कर दिया।