गोशाला में गायों के दम तोड़ने का आरोप

युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने धरना देकर जताई नाराजगी

बैतूल – भैंसदेही के पास जामझिरी में सरकारी गोशाला में एक-एक कर मर रहे मवेशियों की मौत से नाराज युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोशाला पहुंचकर धरना दिया। इसकी खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर धरना खत्म कराया और गोशाला में चारे भूसे की व्यवस्था कराई है।
तहसील मुख्यालय भैंसदेही से 6 किमी दूर सरकारी गोशाला का निर्माण कराया गया था। यहां बीते एक साल में दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी है।आरोप है कि सौ में से 68 मवेशी भूख से दम तोड़ चुके है। अब यहां 100 में से महज 8 जानवर ही बचे है। जिनकी भी हालत खराब है। गोशाला में चारा भूसे और पानी की व्यवस्था न होने से मवेशी भूखे मरने की कगार पर है। इससे नाराज युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गोशाला के गेट पर धरना दिया।
इस धरने की सूचना मिलते ही SDM महेश बामनाह,तहसीलदार चंद्रपाल इवनाति, एसडीओपी भूपेंद्र मौर्य, टी.आई अंजना धुर्वे ने मौके पर पहुंचकर धरना दे रहे आरजे कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। प्रशासन ने यहां जानवरों के लिए चारे भूसे की व्यवस्था की है।
बताया जा रहा है कि गोशाला की व्यवस्था ग्राम पंचायत को सौंपी गई है।लेकिन वह आवश्यक व्यवस्था नहीं कर रही है।यहां सौ में से 68 मवेशी दम तोड़ चुके है। जबकि दस मवेशी किसानों को दान में दे।दिए गए है। आज यहां धरना देने वालो में राहुल क्षत्रपाल, महेश ठोटेकर, एनएसयूआई प्रदेश सह सचिव मोहित राठौर, धर्मेंद्र उजेनो समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।