कोलार 6 लेन प्रोजेक्ट:डेडलाइन से 7 महीने ऊपर पहुंचा प्रोजेक्ट

लाइन शिफ्टिंग के लिए हर छठे दिन 7-7 घंटे बिजली कटौती, सवा लाख आबादी परेशान

भोपाल – चूना भट्टी और कोलार शहर के ऐसे इलाके हैं जहां के रहवासी बिजली कटौती के नाम से अब घबराने लगे हैं। इसकी वजह यहां साल भर में हर छठवें दिन 7-7 घंटे बिजली कटौती होना है। बार-बार शटडाउन लिए जाने से यहां की सवा लाख से ज्यादा आबादी गर्मी में परेशान हैं। दरअसल, कोलार में चल रहे सिक्स लेन प्रोजेक्ट की जद में आ रही बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर वगैरह की शिफ्टिंग के कारण यहां बार, बार शटडाउन लिया जाता है। कोलार में 15.1 किमी का सिक्स लेन प्रोजेक्ट नवंबर 2022 में शुरू हुआ था। इसे 11 महीने में पूरा होना था।
इस डेड लाइन के 7 महीने ज्यादा हो गए। यहां बिजली लाइनों की शिफ्टिंग का काम अभी भी 25% बाकी है। 29 अक्टूबर 2022 को सिक्स लेन रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ था। इसके अगले महीने से काम शुरू हो गया था। सड़क निर्माण की एजेंसी पीडब्ल्यूडी है। लाइन की शिफ्टिंग का काम ठेकेदार को करना है। पीडब्ल्यूडी ही ठेकेदार को पेमेंट करेगी। इन तीनों के बीच सही तालमेल नहीं बैठ पाने के कारण काम प्रभावित हो रहा है। बिजली कंपनी के तीन डिवीजन के दायरे में निर्माणाधीन सड़क आ रही है। इनायतपुर से स्वर्ण जयंती पार्क तक कोलार डिवीजन, स्वर्ण जयंती पार्क से कोलार तिराहे तक साउथ डिवीजन और ग्रामीण क्षेत्र की लाइन ओएंडएम डिवीजन के दायरे में आ रही है।
गोल जोड़ से इनायतपुर तक 30 सर्किट किमी 33 केवी की हाई टेंशन लाइन, 30 किमी 11 केवी की हाई टेंशन लाइन, 30 किमी एलटी लाइन की शिफ्टिंग की जानी है। सड़क के दोनों और 700 से ज्यादा बिजली के खंभे हैं। लाइन और खंभे की शिफ्टिंग का 75% काम पूरा हो गया है। आगे की शिफ्टिंग का काम जारी है।

इन कॉलोनियों के रहवासी परेशान… चूना भट्टी, दीपक सोसायटी, राजहर्ष कॉलोनी, विनीत कुंज, सीआई हाइट, ईशान विष्ठा कॉलोनी, विंडसर, अरलिया, एलिजेंट गार्डन, आलोक धाम गार्डन, निर्मला देवी गेट, संस्कार गार्डन, ओनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, उमा विहार, ललिता नगर, अंकित परिसर, आम्र विहार, सौरभ नगर, फाइन एवेन्यू फेस 2 और 3, रसूलिया, नयापुरा, बैरागढ़ चीचली।