ग्वालियर में विस चुनाव से पहले फोड़े नारियल, रोड का काम अब तक शुरू नहीं

गड्ढों से परेशान हो रहे वाहन चालक

ग्वालियर – ग्वालियर में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले माननीयों ने नारियल फोड़कर शहर की सड़कों के भूमि पूजन तो कर डाले, निगम अफसरों ने अपनी उस्तादी दिखाकर भूमिपूजन वाली सड़कों पर कागजों में काम दिखा दिया। प्रदेश में नई सरकार भी बन गई, लेकिन इसके बाद भी निगम के अफसर अब तक काम शुरू नहीं करा सके। लोकसभा चुनाव से पहले अफसरों ने आचार संहिता के पहले कागजों में कई ऐसे निर्माण कार्य शुरू दिखा दिए, जहां के लोग गड्ढों में से गुजरने को मजबूर हैं।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले शासन ने शुरू किए गए निर्माण कार्यों की जानकारी नगर निगम से मांगी थी। जनकार्य विभाग ने 235 निर्माण कार्य, जिनमें सड़क, नाला, सामुदायिक भवन सीसी रोड, डिवाइडर आदि के काम शुरू होने की सूची बनाकर भेज दी। हकीकत में इस सूची में ऐसे काम भी भेज दिए गए जो विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले औपचारिक तौर पर चालू किए थे। वे उसी हालात में पड़े हुए हैं। अब लोकसभा चुनाव में अमले के जुटने का कारण बता रहे हैं। जून में आचार संहिता हटेगी, इसके बाद बारिश आने से फिर सड़कों का निर्माण बंद हो जाएगा।

छह महीने में नहीं बना सके अफसर प्रमुख सड़कें

यहां एक तरफ की सड़क 2 साल पहले बन चुकी है। दूसरी तरफ का हिस्सा (सिरोल थाना वाला) अभी तक नहीं बना। यहां की सड़क इतनी खराब है कि वाहन दूसरी तरफ की रोड से निकलते है। सड़क खराब होने से थाने द्वारा जब्त वाहन रोड पर ही खड़े हुए है। {ट्रैफिक लोड: यहां पर प्रति घंटा दोनों तरफ से 400 वाहन गुजरते हैं। पार्षद अनिल सांखला बताते हैं कि इस रोड का 48.26 लाख रुपए में डामरीकरण होना था। विस चुनाव से पहले भूमि पूजन हुआ, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है। {ट्रैफिक लोड: प्रति घंटे 800 वाहनों का निकलना होता है। ये रोड 93 लाख में डामर की बनना थी। लेकिन यह रोड जगह-जगह खुदी है। ऐसा ही हाल पाटनकर बाजार चौराहा का है। विधानसभा चुनाव के बाद इस रोड का काम अब तक शुरू नहीं हुआ। {ट्रैफिक लोड: पीक आवर्स में प्रति घंटा औसतन 1200 वाहनों का निकलना होता है। ​​​​​​​

हनुमान चौराहा-गश्त का ताजिया मार्ग पर 70 गड्‌डे​​​​​​​

गश्त का ताजिया से यादव टाॅ​कीज तक सड़क का बुरा हाल है। इस रोड पर 70 से ज्यादा छोटे-बड़े गड्ढे हैं। हनुमान चौराहे डामर मटेरियल डालकर छोड़ दिया गया है। {ट्रैफिक लोड: पीक आवर्स में प्रति घंटा 1800 वाहनों का निकलना होता है।​​​​​​​
शहर की सड़कें नगर निगम नहीं बना पा रहा है, लेकिन उसने अब पेच रिपेयरिंग का काम भी बंद कर रखा है। फूलबाग से पड़ाव चौराहे तक के मार्ग में चौराहे के आसपास ही काफी गड्ढे हैं। इन्हें नहीं भरा जा रहा है। यह स्थित शहरभर में है।
सूची में काम शुरू बताया, हकीकत में कुछ हुआ नहीं
निगम द्वारा वरिष्ठ अफसरों को भेजी सूची में वार्ड 34 में सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य कमल सिंह का बाग में होना बताया है। यह काम 15 मार्च 2024 को शुरू होना बताया गया। यहां के पार्षद रवि तोमर का कहना है कि पार्षद निधि से पुराने भवन का रिनोवेशन होना था, वह भी शुरू नहीं हुआ।