कांग्रेस नेता पर हमले का विरोध:आदिवासी अंचल के लोगों ने एसपी ऑफिस का किया घेराव

नकाबपोश हमलावरों की 3 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से आदिवासी अंचल के लोग भड़के

छिंदवाड़ा – 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दिन जामघाट – अंबाड़ा मार्ग पर कांग्रेस पर्यवेक्षक सुनील जूननकर पर हुए हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नकाबपोश हमलावरों की 3 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से आदिवासी अंचल के लोग भड़क गए। उन्होंने रविवार को पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया। एसपी के नाम एसडीओपी ब्रजेश भार्गव और थाना प्रभारी अजय मरकाम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।
पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, जनपद अध्यक्षा लता तुमडाम और मौजूद लोगों ने एसडीओपी – थाना प्रभारी को कहा कि आज तक आदिवासी अंचल में ऐसी घटना दिनदहाड़े घटित नहीं हुई है। सभी ने कहा कि इस मामले को 3 दिन का वक्त बीत चुका है, लेकिन पुलिस ने इनकी पहचान करके गिरफ्तारी नहीं की है। इससे आदिवासी अंचल के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है।
जामघाट – अंबाड़ा मार्ग पर हुए हमले के मामले को लेकर कांग्रेस – बीजेपी के जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश बना हुआ है। आम जनता के साथ आज जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना का खुलकर विरोध किया है। ऐसी घटना कभी न हो, इसके लिए आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग सभी ने की है।