रेलवे की सफाई एजेंसी का गजब आइडिया, स्टेशन से कचरा उठाकर निगम को देना था, ट्रेन में रखकर सीधे बाहर भेज रहे

दो डिब्बों के बीच के गैप में कचरे को सुरक्षित रूप में रख दिया जाता

भोपाल – भोपाल रेलवे स्टेशन स्वच्छ और कचरे का ट्रेनों से लगातार परिवहन… ये अनूठा नुस्खा एक सफाई एजेंसी ने ईजाद किया है। दरअसल, भोपाल रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने का जिम्मा रेलवे ने एक एजेंसी को सौंपा है। एजेंसी को स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म, ट्रैक से एकत्र कचरा नगर निगम को नष्ट करने के लिए सौंपना चाहिए।
लेकिन एजेंसी ने अनूठा रास्ता निकाला है। सभी दूर से कचरा एकत्र करके फुट ओवर ब्रिज के नीचे रखा जाता है। यहां मालगाड़ी या किसी अन्य ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगते ही उसके दो डिब्बों के बीच के गैप में कचरे को सुरक्षित रूप में रख दिया जाता है। इससे कचरा ट्रेन के साथ बाहर चला जाता है। बता दें कि इस बारे में रेलवे प्रशासन ने निर्देश नहीं दिए हैं। लंबे समय से भोपाल स्टेशन से कचरा नहीं मिलने पर नगर निगम अमले ने इसकी पड़ताल की तो यह खुलासा हुआ।