14.37 करोड़ से बना भवन, छत से गिरा प्लास्टर, पलंग खाली होने से टला हादसा

रायसेन जिला अस्पताल के ममता वार्ड की घटना

रायसेन – रायसेन जिला अस्पताल के ममता वार्ड में पीआईयू द्वारा 14.37 करोड़ रुपए की लागत से जिला अस्पताल में बनाया गया भवन का नव निर्मित हिस्सा निर्माण के साथ ही चर्चा में आ गया था। गुरुवार की दोपहर में इस भवन में बने ममता वार्ड की सीलिंग से प्लास्टर उखड़कर पलंग पर जा गिरा। ये अच्छा रहा कि इस दौरान पलंग पर कोई महिला नहीं थी। एसएनसीयू में भर्ती बच्चों की माताओं के रुकने के लिए जिला अस्पताल में ममता कक्ष बनाया गया हैं। जहां महिलाएं रुकती हैं, इसी कक्ष की छत से प्लास्टर गिर गया। घटना के बाद कक्ष में मौजूद महिलाएं बाहर जाकर गैलरी में बैठ गई।
बताया गया है कि भवन के ऊपरी माले पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते सीलिंग से प्लास्टर गिरा है। इससे पहले भी इस भवन की छत से मरीज पर भी प्लास्टर गिरने और लेवार रूम में नर्स के हाथ पर गेट गिरने की घटना हो चुकी है।